डोईवाला जाखन
वन विकास निगम द्वारा जाखन नदी भोगपुर में काम करने वाले मजदूरों को राशन वितरित किया जाना प्रशंसनीय कार्य है। परंतु संज्ञान में आया है कि वहाँ पर कार्य करने वाले मजदूरों को शौच जाने की कोई व्यवस्था नहीं है। मजदूरों को खुले में ही शौच के लिए जाना पड़ता है। एक तरफ तो सरकार स्वच्छता और स्वास्थ्य पर ध्यान दे रही है और खुले में शौच मुक्त वातावरण बनाना चाहती है।वहीं दूसरी ओर खुले में शौच जाने से जहां स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है वहीं पर्यावरण भी प्रभावित हो रहा है। वन विकास निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से आग्रह है कि इस सम्बंध में समुचित कार्रवाई करने की कृपा करेंगे ताकि इन मजदूरों को भी खासकर महिलाओं को भी सम्मान से जीने का अधिकार मिल सके।