“टिहरी”
राजकीय इंटर कॉलेज नागणी, जनपद टिहरी गढ़वाल में आज “कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वानिकी विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल के कृषि वैज्ञानिक डॉ अरविंद बिजल्वाण, विशिष्ट अतिथि स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य कर रही मैकेनिकल इंजीनियर मोनिका पंवार एवं सामुदायिक रेडियो हेंवलवाणी चंबा के लोक कलाकार रवि गुसाईं जी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर अरविंद बिजल्वाण ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में आज अपार संभावनाएं हैं । शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात रोजगार के लिए हमें दक्षता प्राप्त करनी होती है। हमारे लिए आज के समय में अपार संभावनाएं हैं । डॉक्टर बिजल्वाण ने कहा कि हमें इन संभावनाओं को अवसर में बदलना है । मशरूम उद्योग से जुड़ी मोनिका पंवार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मशरूम उत्पादन में बहुत अच्छी संभावनाएं हैं और मशरूम का उत्पादन पूरे वर्ष भर किया जाता है।
उन्होंने मशरूम की विभिन्न प्रजातियों, बाजार मूल्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ‘स्वरोजगार के क्षेत्र में संभावनाएं” विषय पर छात्र-छात्राओं की जिज्ञासा का समाधान भी किया। सामुदायिक रेडियो हेंवलवाणी चंबा से आए प्रख्यात लोक कलाकार एवं कार्यक्रम संचालक रवि गुसाईं जी ने छात्र छात्राओं को बताया कि रेडियो, टेलीविजन, फिल्म जगत, साहित्य, संगीत, कला के क्षेत्र में कैरियर बनाया जाना बहुत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में आज मान-सम्मान भी है और आर्थिक हितों की सुरक्षा भी है। हम इसे कैरियर के रूप में अपना सकते हैं । विद्यालय के प्रधानाचार्य बाचस्पति कोठारी जी ने इस अवसर पर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं समय-समय पर विद्यालय के छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करने के लिए सहयोग की अपेक्षा की। इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत अनुशासन प्रिय एवं सक्रिय रहने वाले छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। विशेष पुरस्कार से सम्मानित होने वाले छात्रों में आंचल चौहान, योगिता बहुगुणा, अनीशा नेगी, प्रीति पयाल, संजना उनियाल, मानसी नेगी उपस्थित रहे। मिशन शतक के तहत विद्यालय से चयनित तीन छात्रों अमन नेगी, विवेक चौहान और कुमारी प्रिंसी को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया । राष्ट्रीय साधन सह छात्रवृत्ति परीक्षा में विकासखंड स्तर पर प्रथम स्थान एवं जनपद टिहरी गढ़वाल में 15 वां स्थान प्राप्त करने पर कुमारी आंचल चौहान को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया ।
कक्षा दस में विद्यालय स्तर इस वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दीपक सिंह को भी इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता मुरारीलाल आजाद, सुधाकर यादव, नरेंद्र सिंह रावत, महादेव प्रसाद उनियाल, दिनेश चमोली, राजेश अग्रवाल, नरेश रयाल, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, श्रीमती ममता लिंगवाल, श्रीमती अनीता नेगी, एल एम पांडे, डॉक्टर पवन कुदवान, अनुराधा, श्रीमती मीनाक्षी सिलस्वाल, श्रीमती इंद्रा साहू, विनोद भट्ट, लाखी राम बेलवाल कुंदन जी, हुकम सिंह पुंडीर, श्रीमती रेखा राणा, श्रीमती पूजा देवी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। स्काउट के छात्रों अमित राणा, अमित रावत, सचिन रावत, आदित्य बिष्ट, पीयुष, सुभाकर ने पेयजल व्यवस्था संभाली। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य बाचस्पति कोठारी जी ने एवं संचालन शिक्षक जगदीश ग्रामीण ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा रावत एवं पीटीए अध्यक्ष कविता डबराल भी उपस्थित रहीं।