“टिहरी”
राजकीय इंटर कॉलेज नागणी में आज समग्र शिक्षा के अंतर्गत “एडोलसेन्स प्रोग्राम” के तहत कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं में अध्ययनरत छात्राओं को संबोधित करते हुए राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नागणी की चिकित्सा अधिकारी डॉ• सुगम तिवारी ने कहा कि किशोर बालिकाओं में निर्णय क्षमता का विकास करना बहुत महत्वपूर्ण है। डॉ• सुगम तिवारी ने छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन एवं चुनौतियों से अवगत कराया। डॉ• तिवारी ने जीवन कौशल विकास पर लिंग संवेदनशीलता का विकास, यौन शिक्षा एवं जनन स्वास्थ्य, निर्णय क्षमता का विकास, मादक द्रव्यों के सेवन से बचाव, परीक्षाओं का मानसिक दबाव और पीयर प्रेशर तथा इससे बचने के उपायों पर छात्राओं से संवाद किया।
इस अवसर पर छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता और स्वच्छता प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में कोमल खड़का, संजना उनियाल, पायल बिष्ट ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। ड्राइंग प्रतियोगिता में राखी, मानसी और अनिशा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वच्छता प्रतियोगिता में कुसुम, समीक्षा, अंशिका, राखी नैंसी और स्नेहा ने स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में स्थान पाने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि सुगम तिवारी ने पुरस्कार प्रदान किए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बाचस्पति कोठारी जी ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत चलाए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं किशोरियों का मार्गदर्शन करने के लिए डॉक्टर सुगम तिवारी जी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विज्ञान शिक्षिका मीनाक्षी सिलस्वाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती इंद्रा साहू, श्रीमती ममता लिंगवाल, श्रीमती अनीता, अनुराधा सहित समस्त अध्यनरत छात्राएं उपस्थित रहीं।