“थानों”
ग्राम पंचायत कुड़ियाल की एकल पेयजल योजना जो कि दो स्रोत से जुड़ी हुई है, आज तक आपदा के बाद पूर्ण नहीं हुई है। इस योजना का दूसरा स्रोत “छतेन” जो 2 वर्ष पहले आपदा से क्षतिग्रस्त हुआ था। उस पर आज तक भी कार्य शुरू नहीं हो पाया है, जबकि विभागीय अधिकारी हर बार ठेकेदार का बचाव करते नजर आए हैं।
ग्राम पंचायत कुड़ियाल निवासी सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह कृषाली ने बताया कि जिलाधिकारी देहरादून को भी पिछले वर्ष इस पेयजल स्रोत के बारे में लिखित में दिया गया था। विभागीय अधिकारी द्वारा उसके जवाब में दिनांक 27 मई 2022 को पत्रांक 1502 दैवीय आपदा, मुख्य विकास अधिकारी महोदय को प्रेषित पत्र में लिखा गया है कि इस क्षत्रिग्रस्त योजना का कार्य प्रगति पर है। जबकि आज दिनांक 18 फरवरी 2023 तक इस पर किसी भी तरह का कार्य शुरू नहीं हुआ है और विभागीय अधिकारियों/ठेकेदार द्वारा मुख्य स्रोत आमली से दो नई लाइने बिछा दी गई हैं। और इसमें भी ग्रामवासियों को गुमराह किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा यह नहीं बताया जा रहा है कि यह दोनों लाइने कहां के लिए बिछाई गई हैं।
जबकि मुख्य स्रोत से कुड़ियाल गांव जे लिए डेढ़ इंच की लाइन आ रही है। और “छतेन” वाले चेंबर से आगे वही डेढ़ इंच की लाइन 2 इंच वाले पाइप में जोड़ दी गई है। कई जगह पर अनियमितताएं की गई हैं। पाइप हवा में ही झूलते नजर आ रहे हैं। और पानी जगह-जगह लीक हो रहा है। यह भी शिकायत प्राप्त हुई है कि न ही संबंधित ठेकेदार और न ही इंजीनियर मुख्य स्रोत में विजिट करने जाते हैं।पेयजल उपभोक्ताओं की मांग है कि हमें हमारे दोनों स्रोत से ही पेयजल उपलब्ध कराया जाए, जिससे कि गर्मी में पेयजल संकट उत्पन्न न हो। दूसरी तरफ गांव में भी डिस्ट्रीब्यूशन वाली लाइन के लिए नाली खोदकर छोड़ दी गई है, जबकि यह रास्ता स्कूली बच्चों के थानों देहरादून भोगपुर आने जाने का मुख्य रास्ता भी है। इसमें नाली खोदकर खुली छोड़ने से कभी भी स्कूली बच्चों और राहगीरों, आने – जाने वालों को दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बनी हुई है। महीपाल सिंह कृषाली,सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा सरकार से यह मांग की गई है कि ग्राम कुड़ियाल की एकल पेयजल योजना का भौतिक सत्यापन अधिशासी अभियंता स्तर के अधिकारी के द्वारा किसी अन्य बाहरी एजेंसी द्वारा मुख्य स्रोत से गांव तक कराया जाए। जिससे कि वास्तविक स्थिति का पता चल सके और सरकार द्वारा किए गए धन का सदुपयोग सही तरीके से हो सके।
दिनांक 19 फरवरी रविवार को जिला ऋषिकेश रानीपोखरी मंडल की कार्यसमिति की बैठक 10 बजे से लंबरदार फॉर्म रानीपोखरी में होगी।
भाजपा रानीपोखरी मंडल के मीडिया प्रभारी महिपाल सिंह कृषाली ने बताया कि बैठक में हरिद्वार सांसद माननीय निशंक जी, डोईवाला विधायक माननीय बृजभूषण गैरोला जी, नलिन भट्ट जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा द्वारा कार्यसमिति की बैठक के लिए सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं।