चंबा “नागणी”
राजकीय इंटर कॉलेज नागणी में कक्षा 11 के छात्रों ने अपने सीनियर कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्रों को विदाई पार्टी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बाचस्पति कोठारी जी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य, आशु मनोरंजक क्रियाकलापों का भी प्रदर्शन किया। कुमारी मानसी नेगी को मिस फेयरवेल एवं परमजीत को मिस्टर फेयरवेल के खिताब से भी इस अवसर पर नवाजा गया। बेस्ट स्कॉलर का पुरस्कार कुमारी शोभा को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य बाचस्पति कोठारी जी, परीक्षा प्रभारी सुधाकर यादव और वरिष्ठ प्रवक्ता मुरारीलाल आजाद जी ने भी संबोधित किया। शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को उनके सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राजेश कुमार अग्रवाल, महादेव प्रसाद उनियाल, नरेंद्र सिंह रावत, नरेश रयाल, श्रीमती ममता लिंगवाल, श्रीमती मीनाक्षी सिलस्वाल, श्रीमती इंद्रा साहू, श्रीमती अनीता, ललित मोहन पांडे ,जगदीश ग्रामीण, विनोद भट्ट, लाखीराम बेलवाल, कुंदन जी शहीद समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।