डोईवाला (बड़ासी)
डोईवाला विधान सभा के अंतर्गत इंटर कालेज बड़ासी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने किया। आज बड़ासी में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा इंटर कालेज के नवीन भवन का लोकार्पण किया गया। विद्यालय के छात्रों ने वाद्य यंत्रो से मुख्य अतिथि जी का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपण एवं वृक्षों की महत्ता के बारे में विस्तारपुर्वक बताया गया।
डोईवाला विधायक श्री बृजभूषण गैरोला जी द्वारा बताया गया कि बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं। और देश के विकास में छात्रों की अहम भूमिका होती है। विधायक जी द्वारा विद्यालय को फर्नीचर एवं कंप्यूटर देने की भी घोषणा की गई।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद सिंह रावत जी, विधायक डोईवाला माननीय श्री बृजभूषण गैरोला जी, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री प्रदीप रावत जी, प्रधानाचार्य श्री राकेश मोहन रावत जी, रानीपोखरी भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री अरुण शर्मा जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेन्द्र मनवाल जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ऋषिकेश दीवान सिंह रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर जी,ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख श्री इतवार सिंह रमोला, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता महिपाल सिंह कृषाली जी, ब्लॉक प्रमुख रायपुर श्रीमती ममता देवी जी, ग्राम प्रधान बड़ासी श्री नितिन सिंह रावत जी, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष श्री महेंद्र पंवार, एसएमसी अध्यक्ष व(पूर्व मंडल उपाध्यक्ष) श्री सुरजीत सिंह मनवाल, पीटीए अध्यक्षा श्रीमती अरुणा मनवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती मधुबाला मनवाल सहित सैंकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति, भाजपा कार्यकर्ता तथा स्कूल के छात्र–छात्राएं उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश शर्मा एवं श्री एस पी सेमवाल जी ने किया। इस दौरान विद्यालय के लिए भूमि दान करने वाले श्री राम सिंह मनवाल जी एवम श्याम सिंह मनवाल जी को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया।