आज महानगर देहरादून की चार विधानसभाओं क्रमशः कैंट विधानसभा,राजपुर विधानसभा,मसूरी विधानसभा, तथा
रायपुर विधानसभा में बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के नेतृत्व में संपन्न हुई।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान मयंक गुप्ता जी एवं संगठन महामंत्री श्री अजय कुमार जी ने चारों विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। चारों विधायक भी अपनी – अपनी विधानसभा में इस कार्यशाला में उपस्थित रहे। आगामी होने वाले पार्टी संगठन के कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक आदरणीय संगठन महामंत्री जी ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। समय से कार्य संपन्न हो इस पर अधिक जोर रहा। बैठक में सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी ,शक्ति केंद्र संयोजक अल्पकालीन विस्तारक भी उपस्थित रहे।