ऋषिकेश “मुनिकीरेती”
मां गंगा रामलीला समिति”(रजि0) 14 बीघा द्वारा राष्ट्रीय कराटे चैंपियन मास्टर सार्थक सेमवाल का किया गया भव्य अभिनंदन ।
मलेशिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2023 में 14 बीघा मुनिकीरेती, जिला टिहरी गढ़वाल के मास्टर ‘सार्थक सेमवाल” ने रजत पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। दिनांक 3 से 5 मार्च 2023 तक मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित हुई 12वीं कराटे कप अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2023 में रजत पदक प्राप्त किया गया।
प्रतियोगिता में मलेशिया, सिंगापुर, ताइवान, नेपाल, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, तेहरान, श्रीलंका, भूटान आदि देशों के 1000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सार्थक सेमवाल द्वारा पहले चक्र में इंडोनेशिया एवं सिंगापुर के खिलाड़ियों को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया गया। फाइनल में एक कड़े मुकाबले में मलेशिया के खिलाड़ी से पराजित होकर रजत पदक प्राप्त किया। सार्थक वर्तमान में श्री पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम मुनिकीरेती में कराटे प्रशिक्षक श्री विश्वनाथ राजपूत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
इस उपलब्धि पर “मां गंगा रामलीला समिति” (रजि0) 14 बीघा के द्वारा सम्मान समारोह में आज 15 मार्च 2023 को समिति कार्यालय, निकट नया पुल रामलीला मैदान, 14 बीघा में मास्टर सार्थक सेमवाल पुत्र श्री सुभाष चंद्र सेमवाल, (पौत्र श्री हृदयराम सेमवाल जी, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित) को सम्मानित किया गया। समिति द्वारा स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र ,गुलदस्ता प्रदान किए गए।
इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री देवेंद्र दत्त जोशी जी (समाजसेवी), श्री रामकृष्ण पोखरियाल जी (पदाधिकारी), समिति के अध्यक्ष श्री राजपाल राणा जी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री संदीप परमार जी, महामंत्री श्री प्रदीप सकलानी जी, महासचिव श्री अनिल बडोनी जी, उपाध्यक्ष श्री अनिल राणा जी, मंत्री श्री गंगा रावत जी, संगठन मंत्री श्री चेतन रावत जी, पदाधिकारी डॉ• विकास सूर्यवंशी जी, मीडिया प्रभारी श्री मनीष उनियाल जी, डॉ मनीष भट्ट जी, श्री सूरज मणि सेमवाल जी, सोहन सिंह जी एवं खेल प्रेमियों द्वारा बधाई प्रदान की गई व मास्टर सार्थक सेमवाल के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाओं के साथ शुभकामनाएं प्रेषित कीगईं।