ऋषिकेश
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी में वन गुर्जर मोहम्मद रफी को स्थान मिलने पर वन गुर्जरों ने खुशी का इजहार किया है। गुर्जर नेता मोहम्मद रफी ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी में सम्मिलित किए जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रभारी मुकेश कोली सहित भाजपा संगठन का आभार व्यक्त किया है।
गुर्जर नेता मोहम्मद रफी ने कहा कि प्रदेश भाजपा ने उन पर जो विश्वास जताया है वे उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। विदित हो कि मोहम्मद रफी गुर्जर समाज से आते हैं और गुर्जर समाज पर उनकी बहुत अच्छी पकड़ भी है। मोहम्मद रफी युवा नेता हैं और गुर्जर समुदाय की समस्याओं के समाधान के लिए हर मंच पर अपनी बात तथ्यों और तर्कों के साथ रखने के लिए जाने जाते हैं। मोहम्मद रफी को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान मिलने पर गुर्जर समाज के युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए फूल मालाओं से मोहम्मद रफी का अभिनंदन किया। गुर्जर नेता मोहम्मद रफी ने बताया कि वह गुर्जर समाज की समस्याओं के समाधान के लिए हर मंच पर अपनी बात रखेंगे और समस्याओं का समाधान होने तक संघर्षरत रहेंगे। मोहम्मद रफी ने कहा कि गुर्जरों के डेरों पर बिजली, पानी, शिक्षा,स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।