Uncategorized

वन गुर्जरों की सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए जाएंगे

ऋषिकेश

वन गुर्जरों की समस्याओं के समाधान के लिए वन विभाग पुख़्ता इंतजाम करेगा। उक्त बात वन विभाग के अधिकारियों ने वन गुर्जरों के समक्ष कही। विदित रहे कि अभी हाल ही में नरेंद्रनगर वन प्रभाग की शिवपुरी रेंज के कुशरेला में रात में हाथी वन गुर्जरों के डेरे में घुस गया था। हाथी ने वन गुर्जरों के डेरे को क्षतिग्रस्त भी किया था। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वन गुर्जरों की समस्या को ध्यान पूर्वक सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि यदि हाथी की आवाजाही वन गुर्जरों के डेरे पर इसी तरह होती रही तो वन विभाग वन गुर्जरों की सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम करेगा।

वन विभाग के अधिकारियों ने वन गुर्जरों को आश्वस्त किया कि आप की हर संभव सहायता एवं सुरक्षा की जाएगी। हाथी से बचाव के लिए वन गुर्जरों के डेरे के चारों ओर गहरी खाई खोदी जाएगी।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखंड की कार्यकारिणी के सदस्य गुर्जर नेता मोहम्मद रफी ने वन विभाग के अधिकारियों का आभार जताया और उम्मीद जताई है कि वन गुर्जरों की समस्याओं के समाधान के लिए वन विभाग हर संभव मदद करेगा। मोहम्मद रफी ने बताया है कि वन गुर्जर कुशरेला वन क्षेत्र में कई दशकों से रह रहे हैं। वन गुर्जरों की समस्याओं के समाधान के लिए और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शासन प्रशासन को सकारात्मक कदम उठाने चाहिएं।वन विभाग से मौके पर पहुंचे कर्मचारी बलबीर सिंह पवार, सचिन रौतेला, व टीम आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button