मालदेवता (घुत्तू)
दिनांक 7 अप्रैल 2023 को माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमान त्रिवेंद्र सिंह रावत जी भ्रमण कार्यक्रम के तहत गंधक पानी पहुंचे। सौंग बांध परियोजना को बल मिले इसके तहत माननीय पूर्व मुख्यमंत्री क्षेत्रवासियों से रूबरू हुए। पूर्व मुख्यमंत्री जी ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे। अधिकारियों से बात कर उचित मुआवजा दिलाएंगे।
इस मौके पर प्रतिनिधियों द्वारा उनका धन्यवाद किया गया कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते उनकी दो प्रमुख सड़कों की स्वीकृति दी,
जिसका काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। उसमें द्वारा से होते हुए गंधक पानी तक सड़क निर्माण व दूसरा दुबड़ा गांव से होते हुए सेरा गांव – कुंड तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत हल्दुवाडी के मजरा (गंघक पानी) जीस स्थान पर गंधक पानी का श्रोत हैं उसके संरक्षण के लिए और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी आवश्यक कार्य किया जायेगा। इस मौके पर डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला जी, शमशेर सिंह, सत्यपाल जी, खेम सिंह पाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर पुंडीर, वीर सिंह चौहान, इतवार सिंह रमोला, राजेंद्र मनवाल, सुरजीत मनवाल, दीवान सिंह रावत, अरुण नेगी, संजय सोलंकी, दिनेश सेमवाल, गंभीर सिंह राणा, कलम सिंह रावत जी आदि उपस्थित रहे।