डोईवाला(थानों)
न्यूज इको पार्क थानो में आने वाले पर्यटकों एवं स्थानीय निवासियों से आग्रह करता है कि वन विभाग के इस पार्क की सुंदरता को बनाए रखने में सहयोग करें। यह इको पार्क थानो क्षेत्र की शान व पहचान है। प्लास्टिक, कूड़ा – कचरा, पानी की खाली बोतलें इस पार्क में न छोड़ें; बल्कि अपने साथ वापस ले जाएं। वन विभाग द्वारा विकसित फुलवारी को नुकसान न पहुंचाएं। बच्चों के झूलों का उपयोग बड़े लोग न करें। पार्क में वालीबॉल, फुटबॉल लेकर न आएं। इस सुंदर पार्क की रक्षा का दायित्व हम सभी का है। इस पार्क में बड़े बुजुर्ग बच्चे सभी आते हैं इसलिए हमें सभी की जरूरतों का ध्यान रखते हुए अपने शिक्षित व समझदार होने का दायित्व निभाना है।