ऋषिकेश
शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार गतिविधियां एवं उत्कृष्ट कार्य कर रहे उत्तराखंड के आचार्य – सन्तोष व्यास, श्रीमती तेज़ोमही बधानी,नंदी बहुगुणा, सरोज बाला सेमवाल मीना तिवारी, सुनीता बहुगुणा, बिशंबरी भट्ट, संगीता फरासी आदि आठ शिक्षक/शिक्षिकाओं को गिजुभाई बघैका राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान दिया गया। बता दें कि यह सम्मान स्कूल अकादमी केरल और टीम मंथन गुजरात के संयुक्त प्रयास से समस्त भारतवर्ष के उत्कृष्ट कार्य में संलग्न शिक्षकों को चयनित करके ऑनलाइन प्रमाणपत्र जारी किया गया है। शिक्षकों ने बताया कि वे राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के लिए सम्मानित होने से खुशी का अनुभव कर रहे हैं। इससे उन्हें शिक्षा के लिए और भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती हैं।