आज दिनांक 12 मई को महानगर कार्यालय भाजपा देहरादून में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल की अध्यक्षता में महानगर के पदाधिकारी,महानगर मोर्चा अध्यक्ष महामंत्री मंडल अध्यक्ष महामंत्री के साथ एक अति महत्वपूर्ण बैठक की गई।
बैठक में महानगर अध्यक्ष ने बूथ सशक्तिकरण की समीक्षा की और माननीय सांसद प्रवास कार्यक्रम टिहरी एवं हरिद्वार लोकसभा 15 से 20 मई व 28 मई से 29 मई एवं 14 जून से 15 जून के कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की गई ।
महानगर अध्यक्ष ने देहरादून में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 उत्तराखंड श्री अन्न महोत्सव जो कि 13 मई से 16 मई तक चार दिवसीय श्री अन्न मिलेट्स महोत्सव सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबड़कला स्थित सर्वे ग्राउंड में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा श्री अन्न महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का भी मुख्य उद्देश्य श्री अन्न फसलों के बारे में उत्तराखंड के आम जनमानस तक पहुंचाना है ताकि इसका प्रचार-प्रसार हो सके। चार दिवसीय कार्यक्रम में उत्तराखंड के लोक गायक, कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी जाएगी।