“टिहरी”
स्वैच्छिक शैक्षिक मंच एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा आयोजित “कारवां” कविता का शुभारंभ टीएलसी चंबा में श्री मनवीर सिंह जी के स्वागत भाषण से प्रारंभ हुआ। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बारे में जानकारी श्री संजय रावत जी द्वारा दी गई। काव्य गोष्ठी का प्रारंभ शिक्षिका श्रीमती आशा भट्ट जी द्वारा सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर चंबा नगर की शान वरिष्ठ कवि श्री सोमवारी लाल सकलानी जी, डॉक्टर अंबरीश चमोली जी, सुनील डंगवाल जी, राधा कृष्ण सेमवाल जी, कमांद के पोस्ट मास्टर नवीन जोशी जी, हेमलता बहुगुणा जी, श्रीमती मीना तिवारी जी, पदम लता सेमवाल जी, तेजोमही बधानी जी, श्री लक्ष्मण सिंह रावत जी, रीना उनियाल जी, चंद्र प्रकाश उनियाल जी, नम्रता कौशल जी, मनवीर सिंह जी,आशा भट्ट जी, कार्मल स्कूल की हाईस्कूल परीक्षा की टॉपर कुमारी विदुषी जी, जगदीश ग्रामीण ने अपनी – अपनी कविताएं सुनाईं।
कार्यक्रम में महादेव प्रसाद उनियाल जी, हेंवलवाणी सामुदायिक रेडियो से श्री रवि गुसाईं जी एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के साथियों सहित शिक्षक शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कुमारी विदुषी को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर श्री सुरेंद्र मोहन उनियाल जी द्वारा सभी सभी मित्रों का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नंदी बहुगुणा एवं विजयालक्ष्मी डबराल जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।