डोईवाला “थानों”
इन दिनों वन विभाग उत्तराखंड द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी लोगों से प्रतिज्ञा कराई जा रही है जिसकी शुरुआत वन भवन मुख्यालय देहरादून से दिनांक 16 मई 2023 को हस्ताक्षर के रूप में प्रतिज्ञा कराई गई। और अब उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों मे भी लोगों को जागरूक करने हेतू अभियान चलाया जा रहा है। आज थानों रेंज के अंतर्गत बड़ासी ग्रांट मे प्लांटेशन चौकीदार इंदर सिंह मनवाल जी के आवास पर ग्रामीणों को इकट्ठा कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने। दैनिक आदतों और व्यवहार में प्रकृति के अनुकूल कार्य करने हेतु प्रतिज्ञा कराई गई।
इस अभियान में वन दरोगा अनूप सिंह कंडारी ने ग्रामीणों से पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने और पर्यावरण की रक्षा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का आह्वान किया। इस मौके पर वन विभाग थानों रेंज के वन दरोगा अनूप सिंह कंडारी,क्षेत्र के बीट अधिकारी शांति प्रसाद रयाल,और बृज मोहन सिंह,और ग्रामीणों में उपप्रधान सुशीला सोलंकी,रोशनी सोलंकी,लक्ष्मी सोलंकी,रोशनी मनवाल,वैजयंती मनवाल,इंदर सिंह,हुकम सिंह मनवाल, विजय सोलंकी,सोनू कृषाली,हुकम सिंह सोलंकी,प्रमोद सिंह,विनोद कुमार,अजय सोलंकी,मातवर सिंह मनवाल (वन चौकीदार) व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।