उत्तराखंडयूथशिक्षा

भारतीय शिक्षा निकेतन चक जोगीवाला का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

*उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में “भारती शिक्षा निकेतन चक जोगीवाला’ की नेहा गैरोला (95%) को 20वीं तथा लवली रावत (94%) को 25वीं रैंक प्राप्त होने पर दोनों छात्राओं और विद्यालय परिवार को क्षेत्रवासियों ने बधाई दी है। अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय की दो छात्राओं द्वारा प्रदेश की मेरिट में जगह बनाना विद्यालय के साथ ही पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भारती शिक्षा निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल ( B S N) का हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2023 का परिणाम 100℅ रहा ।इस वर्ष विद्यालय से 47 छात्र/छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमे सभी छात्र प्रथम श्रेणी में तथा 35 छात्र 75% से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए।*

*नेहा गैरोला ने 475 अंक ( 95%) प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं का विवरण निम्नवत है -*
1-नेहा गैरोला 95%
2- लवली रावत 94%
3 अंकुश बागड़ी 92.8%
4-आदित्य सेमवाल 89.6%
5-योगेश थपलियाल 88.6%
6-मोनिका पंवार 88.6%
7- अमन रावत 88.2%
8-कुलदीप सिंह 88%
9- खुशी बिष्ट 87.8%
10- अंजली भट्ट 87.6%
11- राज महंत 87.2%
12- हिमांशी राणा 87%
13- प्रियांश रावत 87%
14-सोनाली रावत 86.8%
15-अंशिका मिस्सर 86.6%
16-रीमा 85.8%
17- रितिका चौहान 84.8%
18-दिव्य शर्मा 84%
19- सिमरन 83%
20- वंशिका रावत 82.2%
21-सचिन राणा 82.2%
22- दीपिका भट्ट 81.6%
23-इशांत रावत 81.6%
24- पवन पुंडीर 81.2%
25- अतुल सिंह 80.6%
26-अभिषेक नेगी 80.2%
27-साक्षी रावत 80%
28-आर्यन सेमवाल 80%
29-रितिका नेगी 79%
30-सौरव रावत 78.4%
31- जितेंद्र सिंह 78%
32- समीक्षा भंडारी 77%
33- खुशी शाही 76.8%
34-रितिका रावत 76.2%
35-आयुष चौधरी 75.8%
*विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चौहान जी ने सभी छात्र/छात्राओं, उनके अभिभावकों एवं छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन करने वाले समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य श्री चौहान जी ने कहा कि
सभी समर्पित शिक्षक/शिक्षिकाओं का हार्दिक आभार जिनकी मेहनत से यह सम्भव हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button