“रायपुर”
महिला मंगल दल बड़ासी (डांडी) की महिलाओं ने बड़ासी क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान बड़ासी (डांडी) महिला मंगल दल की महिलाओं ने ग्राम पंचायत के अंदर सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया। महिला मंगल दल अध्यक्ष सुशीला सोलंकी ने बताया बड़ासी (डांडी) महिला मंगल दल ने बड़ासी छेत्र में सफाई अभियान शुरू किया है।
और आगे भी इसी तरह गांव के सार्वजनिक स्थानों जैसे मंदिर,स्कूल,पंचायत घर, पेय जल टैंकों में सफाई की जाएगी। और गांव के नजदीक जंगल क्षेत्र में जो पुराने जल स्रोत है और कई वर्षों से सफाई ना होने के कारण दब गए हैं उनको भी सुधारा जाएगा ताकि गांव के पशु पक्षी जंगली जानवरों को गर्मियों में पानी के लिए भटकना न पड़े।
महिला मंगल दल की टीम के सदस्य सुशीला देवी,कृष्णा देवी,राधा सोलंकी,रोशनी देवी,वैजयंती मनवाल,तनुजा सोलंकी, राधा मनवाल, पूजा देवी, आशा देवी, संतोषी देवी, अंशिका, आदि सफाई अभियान का हिस्सा बने।