थानों
रामनगर डांडा थानों में लंबे समय से पेयजल किल्लत बनी हुई है। आम जनता पेयजल की समस्या से लंबे समय से जूझ रही है। करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद ग्रामीणों की पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। मातृभूमि सेवा संगठन के अध्यक्ष अमित कुकरेती ने जनप्रतिनिधियों एवं शासन प्रशासन से स्थानीय जनता की पेयजल समस्या के समाधान की मांग की है। आज मातृभूमि सेवा संगठन के सदस्य अध्यक्ष श्री अमित कुकरेती जी के नेतृत्व में पेयजल स्रोत “सिंस्यारु खाला” पहुंचे। अध्यक्ष अमित कुकरेती ने बताया कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद स्थानीय जनता की पेयजल आपूर्ति की मांग पूरी नहीं हो पा रही है
और दिन प्रतिदिन समस्या बढ़ती ही जा रही है। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि अब बरसात के मौसम में तो पेयजल की और भी अधिक कमी होने वाली है क्योंकि पेयजल लाइन का ठीक से प्रबंधन एवं रखरखाव नहीं किया जा रहा है। मातृभूमि सेवा संगठन के सदस्यों ने पेयजल स्रोत पर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम भी चलाया। पेयजल स्रोत की सफाई के इस अभियान में मातृभूमि सेवा संगठन के संरक्षक श्री गिरीश तिवारी, अध्यक्ष श्री अमित कुकरेती, संगठन मंत्री श्री जगबीर सिंह नेगी, मीडिया प्रभारी श्री अंकित तिवारी, वरिष्ठ सदस्य श्री वीरेंद्र बड़थ्वाल, श्री मुकेश बहुगुणा, दानिश जी उपस्थित रहे।
संगठन के सदस्यों ने पेयजल समस्या के त्वरित निदान की शासन प्रशासन से मांग की है। मातृभूमि सेवा संगठन के संरक्षक श्री गिरीश तिवारी ने कहा कि पेयजल लाइन का रखरखाव एवं प्रबंधन ठीक से नहीं किया जा रहा है एवं पेयजल लाइन का निर्माण करते समय इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है जिस कारण पेयजल की समस्या लगातार बनी हुई है। श्री गिरीश तिवारी ने भी पेयजल समस्या के त्वरित निदान की मांग की है।