नरेन्द्र नगर
दिनांक 20/06/2023 को जी20 के तहत नरेंद्र नगर वन प्रभाग के शिवपुरी रेंज के अन्तर्गत गुजराडा से रानीपोखरी मोटर मार्ग पर सफाई कार्य किया गया। जिसमे उप प्रभागीय वनाधिकारी महोदय देवप्रयाग व वन क्षेत्राधिकारी महोदय शिवपुरी एवं वन बीट अधिकारी सचिन रौतेला,विवेक बिस्ट द्वारा सफाई कार्य करवाया गया। मोहम्मद रफी वन गुर्जर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखंड का कहना है कि गुज्जर समाज जंगल में रहने के साथ-साथ वन विभाग और प्रशासन के साथ हर संभव कार्यों को करते हैं। जैसे समय समय पेड़ पौधे लगाना,सड़को की सफ़ाई और जंगल में आग जैसी घटनाओं एवं अन्य घटनाओं को लेकर वन विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं।