उत्तराखंडयूथशिक्षासामाजिक

नन्हे बच्चों ने भारी वर्षा के बीच करवाया विशाल भंडारा

“रायपुर बड़ासी”

कहते हैं कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती,लहरों से डर कर कभी नौका पार नहीं होती। और यही साबित कर दिखाया बड़ासी ग्रांट (डांडी) के नन्हे बच्चों ने बड़ासी ग्रांट “डांडी” के नन्हे बच्चे कई वर्षों से बड़ासी शिव मंदिर में हर साल भंडारा करवाते हैं। और ग्रामीण भी इन बच्चों का उत्साहवर्धन करते हैं। यह बच्चे सभी नाबालिक हैं। परंतु इनके साहस और जज्बे को क्षेत्र के लोग सेल्यूट कर रहे हैं ।

24/06/2023 की रात से भारी वर्षा शुरू हो गई थी परंतु 25/06/2023 की सुबह भी तेज वर्षा को देखकर इन नन्हे बच्चों के माथे पर बल पड़ गए। और सोचने लगे कि क्या करें और कैसे करें। क्योंकि यह सारा काम चूल्हे पर लकड़ियों से होना था इसी के साथ सभी बच्चों ने हिम्मत दिखाई और टीन शेड तैयार किया। और तरपाल लगाई और कार्य शुरू किया।

मौसम और भी खराब होने लगा और बारिश के साथ-साथ आसमानी चमक और जोर जोर से गरजने लगा। मानों भगवान आज इन बच्चों की परीक्षा ले रहा हो। लोगों ने जब बारिश के बीच बच्चों को कार्य करते देखा तो सभी अपने अपने घरों से बाहर निकलकर बच्चों की मदद के लिए आने लगे। और बच्चों की व्यवस्थाओं को देखकर आश्चर्यचकित रह गए। और सभी ने बच्चों के इस अदम्य साहस की सराहना की। नन्हें बच्चों में नितिन कृषाली,प्रमोद कृषाली,रजत मनवाल ,ऋषभ मनवाल,अखिलेश सोलंकी,आर्यन सोलंकी,अंशिका सोलंकी,शिबू शुभम कृषाली,अंकित सोलंकी, अनमोल राणा, प्रत्यक्ष(कान्हा) सोलंकी, आदित्य, अतुल सोलंकी,प्रशांत,विपिन,प्रियांशु कृषाली,
विवेक कोठियाल,भारत सभी बचों ने भक्तों को भंडारा कराया और संदेश दिया की अगर मन में सच्ची लगन हो तो कोई भी कार्य नामुमकिन नहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button