उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2023 में हाईस्कूल एवं इंटर में मेरिट सूची में आने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के सभागार में शिक्षक गोपाल दत्त बलोदी स्मृति शिक्षा प्रतिभा सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज नागणी टिहरी गढ़वाल से हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 20 वीं रैंक हासिल करने वाली कुमारी तनीषा मैठाणी को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
बोर्ड मेरिट में स्थान पाने वाले टिहरी जनपद के छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट एवं शील्ड प्रदान की गई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को प्राचार्य आर• पी• डंडरियाल जी ने संबोधित किया। श्री आर• पी• डंडरियाल जी ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति जनपद टिहरी गढ़वाल की पूर्व अध्यक्ष प्रभा रतूड़ी,मनोज मैठाणी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं शिक्षक गोपाल दत्त बलोदी स्मृति समिति से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
तनीषा मैठाणी के पिता मनोज प्रसाद मैठाणी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं और माता श्रीमती सरिता देवी जी गृहिणी हैं। छात्रा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। छात्रा तनीषा मैठाणी की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बी• पी• कोठारी, विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों, पीटीए अध्यक्ष, एसएमसी अध्यक्ष सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शुभकामनाएं दी हैं।