टिहरी चंबा
राजकीय इंटर कॉलेज नागणी में आज हरेला पर्व के अवसर पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता श्री महादेव प्रसाद उनियाल ने कहा कि वृक्षारोपण कार्य की सफलता इस बात पर निर्भर करती है
कि हम वर्ष भर इन वृक्षों की देखभाल एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी लें। प्रवक्ता राजेश कुमार अग्रवाल एवं सुधाकर यादव, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल जी ने भी छात्र-छात्राओं से वृक्षों की सुरक्षा करने, उनकी निराई गुड़ाई करने एवं पौधों को जल देने का आग्रह किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में कनुप्रिया बहुगुणा, सोनिया राणा, अमित राणा, समर, वैष्णवी बहुगुणा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूजा राणा लखीराम बेलवाल कुंदन जी सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गत वर्ष विद्यालय परिसर में रोपित किए गए पौधों की निराई गुड़ाई भी की एवं पौधों को जल भी दिया।