थानों
22 जुलाई रात को बडासी के डांडी आबादी क्षेत्र में हाथी आ धमका और लोगों की फसल चट करने के साथ-साथ रौंद डाली हाथी सबसे पहले सूरज सोलंकी के खेतों में घुसा वहां फसल को नुकसान करने के बाद अवतार सिंह के खेतों में घास की खेती को पूरी तरह तहस-नहस करने के बाद राधा सोलंकी के खेतों को रौंदते हुए इंदर सिंह के खेतों में जा पहुंचा। वहां पर भी हाथी ने खूब तांडव किया व खेतों में बोई फसल को रौंद डाला।
फिर इसी तरह हाथी आगे बढ़ते हुए सत्यपाल सोलंकी के खेतों में फसल को रौंदते हुए सत्यपाल सोलंकी का लकड़ी का फलसा (गेट) तोड़ते हुए घर के आंगन में जा धमका। इस प्रकार हाथी के आंगन में खड़ा देख घर के अंदर सो रहे परिवार जनों ने जब हाथी की धमक सुनी व देखी तो परिवार जनों ने घर के अंदर चुप रहने में ही अपनी भलाई समझी। इसी प्रकार एक के बाद एक अजीत सोलंकी,महेश सोलंकी,मनोज सोलंकी की फसल को रौंदते हुए जंगल की ओर निकल पड़ा।
इस पूरे घटनाक्रम से ग्रामीण मायूस,हताश व आक्रोशित भी हैं ग्रामीण काफी समय से मांग कर रहे है कि बड़ासी (डांडी) क्षेत्र में फेसिंग तार लगवाई जाए और तब तक हाथी रोधक दस्ता द्वारा क्षेत्र की निगरानी की जाय ग्रामीणों का कहना है कि हाथी जब भी क्षेत्र में दस्तक देता है तो काफी समय तक इसी क्षेत्र के आसपास चहल कदमी करता है और रात होते ही ग्रामीणों की फसल को चट करने के लिए आबादी क्षेत्र में पहुंच जाता है। वन विभाग प्लांटेशन चौकीदार इंदर सिंह ने इसकी सूचना वन कर्मचारियों को दी परन्तु 23/07/23 सुबह 10.00 बजे समाचार लिखे जाने तक वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे थे।