टिहरी
आज दि0 25 जुलाई को श्रीदेव सुमन जी के पावन बलिदान दिवस की पुण्यमयी वेला पर रा०इ०का० नागणी टि0 ग0 में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बी0 पी0 कोठारी जी ने अमर बलिदानी शहीद श्रीदेव सुमन जी के चित्र का अनावरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्री कोठारी जी ने अपने उद्बोधन में सुमन जी के शिक्षण, साहित्य लेखन , समाजसेवा, एवं त्याग की भावना पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।
इस अवसर पर समस्त शिक्षक, शिक्षिका, कार्मिक एवं छात्र छात्राओं द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर विद्यालय में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया; जिसमें फलदार, फूलदार, छायादार एवं शोभादार वृक्ष लगाए गये।
कार्यक्रम का संचालन श्री एल पी थपलियाल जी प्रवक्ता संस्कृत ने किया। श्री आर के अग्रवाल जी ने सुमन जी के जीवन चरित पर विचार व्यक्त किए। छात्र छात्राओं ने भाषण, कविता वाचन, एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये।