थानों
कालीमाटी – चित्तौर को जोड़ने वाली एक सप्ताह पूर्व क्षतिग्रस्त हुई पुलिया को जिला पंचायत सदस्य अश्विनी बहुगुणा के प्रयास से रिकॉर्ड समय में तैयार करा दिया गया है। आपको बताते चलें कि 17 जुलाई को घाईसैंण – चित्तौर मार्ग पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी और चित्तौर – तलाई का संपर्क कालीमाटी एवं बाजार से टूट गया था। 18 जुलाई को स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला जी एवं जिला पंचायत सदस्य अश्विनी बहुगुणा जी द्वारा मौका मुआयना किया गया था एवं पुलिया के नवनिर्माण का भरोसा दिलाया गया था। और जिला पंचायत सदस्य अश्विनी बहुगुणा जी द्वारा क्षतिग्रस्त पुलिया का नवनिर्माण दूसरे दिन ही प्रारंभ करा दिया गया था। एक सप्ताह के रिकॉर्ड समय में यह पुलिया बनकर तैयार हो गई है। और 26 जुलाई को पुलिया पूरी तरह से आवागमन के लिए तैयार कर दी गई। जिला पंचायत सदस्य अश्विनी बहुगुणा ने बताया कि पुलिया के टूट जाने से स्थानीय निवासियों का बाजार से संपर्क टूट गया था।
विद्यालय के बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे थे, किसान अपनी फसल को बाजार तक नहीं पहुंचा पा रहे थे। ऐसे समय में हम जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बनती है कि जनता के साथ संकट की घड़ी में हम खड़े हों। उन्होंने बताया कि जिला “पंचायत निधि” से उन्होंने इस पुलिया का निर्माण करवाया है। 26 जुलाई से इस पुलिया पर आवागमन शुरू हो गया है। कालीमाटी, घाईसैंण,चित्तौर तलाई, धन्याड़ी की स्थानीय जनता ने क्षतिग्रस्त पुलिया का शीघ्र नव निर्माण कराने के लिए जिला पंचायत सदस्य अश्विनी बहुगुणा जी का आभार व्यक्त किया है। स्थानीय ग्राम वासियों का कहना है कि यह पहली बार हुआ है कि एक सप्ताह में कोई निर्माण कार्य धरातल पर दिखाई दिया है। उन्होंने जनप्रतिनिधि अश्विनी बहुगुणा जी को बारंबार धन्यवाद ज्ञापित किया है।