थानों (बड़ासी) एजे ग्रामीण न्यूज
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम में माटी को नमन वीरों को वंदन कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
आज दिनांक 9 अगस्त 2023 को बड़ासी ग्रांट में नेहरू युवा केंद्र “अध्यक्ष” राहुल मनवाल और “उपाध्यक्ष” करन रावत जी द्वारा “क्रान्ति दिवस” के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों और क्षेत्र के सेवानिवृत्त सैनिकों और वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत सदस्य “अश्वनी बहुगुणा” एवम् ग्राम “प्रधान” नितिन रावत के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी, सेवानिवृत्त सैनिकों व वरिष्ठ नागरिकों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अश्वनी बहुगुणा जी ने स्वतंत्रता सेनानियों एवम् वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के कारण आज हम स्वतंत्र भारत के गौरवान्वित नागरिक हैं। यह सभी सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी वे लोग होते हैं जो अपने देश की आजादी के लिए लड़ते हैं,
और उनमें से कई लोग अपना जीवन बलिदान कर देते हैं। हमने अपने जीवन में जो योजनाएं बनाई हैं उन्हें क्रियान्वित करने के लिए साहस, इच्छाशक्ति, ताकत और हिम्मत का परिचय देना चाहिए।
कार्यक्रम में आए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर आज के गौरवशाली क्रांति दिवस को मनाया।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश चुनारा जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अश्विनी बहुगुणा, ग्राम प्रधान नितिन रावत, पूर्व प्रधान पदम सिंह, पूर्व प्रधान विजय पंवार, उप प्रधान सुशीला देवी, राधा देवी, कृष्णा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता रेनू चुनारा एवं सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र पंवार और नेहरू युवा केंद्र के निदेशक रुचित्र नारायण त्यागी, जिला युवा कल्याण अधिकारी अविनाश कुमार, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक प्रवेश सिंह, और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानी पूर्व सैनिक,वरिष्ठ नागरिकों, प्रेम किशोर
भारद्वाज स्वतंत्रता सेनानी,
किशन लाल स्वतंत्रता सेनानी, हरि सिंह, पूर्व सैनिक प्रेम किशोर भारद्वाज, पूर्व सैनिक वीरेंद्र सिंह, स्वतंत्रता सेनानी फतेह सिंह,शहीद सैनिक पंकज रावत के परिवार से (भाई) नीरज रावत, पूर्व सैनिक श्री देवेंद्र सिंह, पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह मनवाल, पूर्व सैनिक सरजीत कृषाली, पूर्व सैनिक जगबीर मनवाल, पूर्व सैनिक धर्म सिंह मनवाल, पूर्व सैनिक विशाल सोलंकी, पूर्व सैनिक ईश्वर सिंह रावत, पूर्व सैनिक हीरा सिंह सोलंकी, पूर्व सैनिक मनमोहन सिंह, नवीन रावत, गुमान मनवाल, बलराम सोलंकी, भारत सोलंकी और वन विभाग से आए बृजमोहन, व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।