टिहरी:स्वाधीनता दिवस की 76वीं वर्षगांठ और 77 वें स्वतंत्रता दिवस की छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विमला देवी ने आज राजकीय इंटर कॉलेज नागणी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विमला देवी ने कहा कि इस आजादी को प्राप्त करने के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने बहुत कुर्बानी दी है। इस आजादी का मूल्य समझते हुए हमें इसकी रक्षा के लिए प्राणपण से प्रयत्न करना चाहिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र का अनावरण करते हुए दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। देश की आजादी के लिए शहीद हुए क्रांतिकारियों के चित्रों पर पुष्पार्चन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम सदन वार आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता में मुकेश रावत ने प्रथम स्थान तथा कुमारी साक्षी डबराल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में वीर गब्बर सिंह सदन एवं तीलू रौतेली सदन ने अनेक पुरस्कार प्राप्त किए। सदन वार प्रतियोगिता के निर्णायक श्री नरेंद्र सिंह रावत जी प्रवक्ता भूगोल एवं श्री राम प्रकाश कोठारी जी प्रवक्ता रसायन विज्ञान रहे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पलास श्रीमती राजमती राणा जी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी एवं छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष श्रीमती कविता डबराल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया एवं देश भक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगों —–सुनाकर सब को भाव विभोर कर दिया। सदनवार हुई प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा रावत, ग्राम प्रधान पलास श्रीमती राजमती राणा जी, अध्यापक अभिभावक संघ की अध्यक्ष श्रीमती कविता डबराल जी, प्रधानाचार्य श्री वाचस्पति कोठारी जी ने पुरस्कार प्रदान किये।
प्रधानाचार्य श्री वाचस्पति कोठारी जी ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए अभिभावकों का कार्यक्रम में शानदार उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता श्री दिनेश प्रसाद चमोली, श्री सुधाकर यादव, श्री महादेव प्रसाद उनियाल, श्री मातवर सिंह असवाल, श्री राजेश कुमार अग्रवाल, श्री प्रताप सिंह पंवार, श्री ललित मोहन पांडे, श्रीमती मीनाक्षी सिलस्वाल, अनुराधा, श्री अरविंद पंवार, जगदीश ग्रामीण, श्रीमती माधुरी, श्रीमती अनीता, लाखी राम बेलवाल, श्री कुंदन दास जी, पुष्पा रावत जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल प्रवक्ता संस्कृत ने किया।