दिनांक 14/09/2023 को दोस्तों के साथ घूमने आए युवकों में से एक युवक की जाखन नदी पर बने पुल के नीचे नहाते समय डूबने से मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया और क्षेत्र में शोक की लहर हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश श्यामपुर निवासी कुछ युवक घूमने आए। सभी युवक सूर्याधर रोड पर बने जाखन नदी पुल के नीचे नहाने लगे जिनकी पहिचान अनमोल रावत पुत्र जितेंद्र रावत, सौरभ धशामाना पुत्र शिवचरण धशामाना, अभय कलूड़ा पुत्र जगनमोहन कालूडा, संतोष रावत पुत्र रोशन लाल, लोकेश रावत पुत्र साधु रावत, और अंकित पवार पुत्र विक्रम पवार जिनमें से अंकित पवार नहाते समय झील के गहरे पानी में चला गया।
कई देर तक जब अंकित पंवार बाहर नहीं आया तो साथी युवकों को अनहोनी की आशंका हुई तो युवकों ने शोर मचाया जिस पर स्थानीय लोग एकत्रित हुए तो कुछ युवकों ने बड़ी मुश्किल से अंकित पंवार को बाहर निकाला। इसी बीच सूचना पर रानी पोखरी पुलिस के थाना अध्यक्ष मय फोर्स मौके पर पहुंचे और युवक को हिमालय अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया।