डोईवाला:आज थानों रामनगर डांडा स्थित पंचायत घर में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास देहरादून के सहयोग से भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के निदान निस्तारण के लिए कैंप लगाया गया।
जिला सैनिक कल्याण सहायक अधिकारी सूबेदार मेजर सुधीर कुमार शाही द्वारा बताया गया कि हमारा यहां कैंप प्रत्येक माह 6 ब्लॉकों के हिसाब से आयोजित किया जाता है। थानों में यह कैंप हर दो मां के अंतराल में लगाया जाता है।
कैंप में जिला सैनिक कल्याण सहायक अधिकारी सुधीर कुमार शाही,सहायक लिपिक नरेंद्र सिंह रावत,कल्याण कर्ता कमल सिंह सजवाण,ब्लॉक प्रतिनिधि पूरण सिंह कैंतुरा,पदम सिंह पवार अध्यक्ष सैनिक संगठन थानों,सोहन सिंह रावत कोषाध्यक्ष,अनिल तीर्थवाल,महेश कुकरेती,वीरांगना ममता मनवाल,रोशनी देवी,महीपाल सिंह कृषाली सामाजिक कार्यकर्ताआदि उपस्थित थे।