टिहरी चम्बा: राजकीय इंटर कॉलेज नागणी, विकासखंड चंबा, जनपद टिहरी गढ़वाल में आज गांधी एवं शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई।
प्रातः 8 बजे विद्यालय में प्रधानाचार्य श्री बी पी कोठारी जी ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्पार्चन किया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने मिलकर रामधुन का गायन किया एवं गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीर पराई जाणे रे ——गाया।

शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन के विविध प्रसंग सुनाए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पूर्ण गीत भी गाए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता संस्कृत श्री लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल जी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता श्री मुरारी लाल आजाद, श्री राम प्रकाश कोठारी, श्री दिनेश प्रसाद चमोली, श्री राजेश अग्रवाल, श्रीमती अनीता, श्रीमती माधुरी रावत, श्री एल एम पांडे, श्री राजेश नौटियाल, श्री कुंदन जी सहित समस्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।




