नरेंद्रनगर/टिहरी गढ़वाल
राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर आज उत्तराखंड के शिक्षकों ने आंदोलन के तीसरे चरण में जनपद मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
जनपद टिहरी गढ़वाल के शिक्षकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल के कार्यालय नरेंद्रनगर में धरना प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिक्षकों ने अपनी मांगों के संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी जी के प्रतिनिधि को ज्ञापन भी सौंपा।
इस अवसर पर शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिलवर सिंह रावत ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों की मांगों की लगातार अनदेखी करने से शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य हुए हैं। प्रान्तीय कार्यकारिणी के साथ जनपद टिहरी गढ़वाल के शिक्षक एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल ने कहा कि अब शिक्षक आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं। शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए संगठन हर कदम उठाने के लिए तैयार है। इस अवसर पर जिला मंत्री डॉ• बुद्धि प्रसाद भट्ट, मंडलीय संरक्षक रविंद्र राणा ने भी शिक्षकों को सम्बोधित किया।
टिहरी गढ़वाल के शिक्षकों के इस धरना प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, उपाध्यक्ष यशपाल राणा, प्रांतीय कार्यकारिणी के संगठन मंत्री सुशील तिवारी, प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य योगेंद्र उनियाल, राजकीय शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल के जिला अध्यक्ष दिलबर रावत, जिला मंत्री डॉ बुद्धि प्रसाद भट्ट, ब्लाक कार्यकारिणी चंबा के संरक्षक उदयवीर सिंह राणा, अध्यक्ष अरविंद कोठियाल, मंत्री सुरेंद्र शाह, प्रताप नगर ब्लॉक के अध्यक्ष नीरज बिनोली, भिलंगना ब्लॉक के अध्यक्ष लोकेंद्र रावत, मंत्री दाताराम पूर्वाल, देवप्रयाग ब्लॉक अध्यक्ष रजनीश नौटियाल, मंत्री कुशाल सिंह बगियाल, कीर्ति नगर ब्लॉक के मंत्री धनवीर रमोला, संदीप मैठाणी, नरेंद्र नगर ब्लॉक के अध्यक्ष शीशपाल भंडारी, जौनपुर ब्लाक के अध्यक्ष धनवीर रावत, जिला संरक्षक टिहरी गढ़वाल श्री लक्ष्मण सिंह रावत, प्रांतीय प्रवक्ता कमलनयन रतूड़ी, मंडलीय संरक्षक रविंद्र राणा, मक्खन सिंह, शैलेंद्र गैरोला, जिला उपाध्यक्ष हितेंद्र पंवार, गिरीश तिवारी, जितेंद्र बिष्ट सहित लगभग 150 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।