डोईवाला: आज दिनांक 20/11/2023 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय अपर जौली में अन्तर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर डिटाॅल हाइजिन एजुकेशन प्रोग्राम प्लान इंडिया के सहयोग से स्वच्छता इवेंट्स , खेल प्रतियोगिताए व योग गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का आरंभ स्थानीय पार्षद श्री राकेश डोभाल जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही राज्य स्तरीय सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जौलीग्रांट क्षेत्र व डोईवाला विकासखंड को गौरवान्वित करने पर कक्षा-3 की छात्रा कु. साक्षी तथा कक्षा-5 के छात्र प्रजेश को प्रोत्साहन स्वरूप पार्कर के फाऊंटेन पेन व उपयोगी स्टेशनरी प्रदान की गई।
इस अवसर पर विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह नेगी (पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा) एवं समिति के सदस्य श्री पंकज रावत (प्रधान , ग्राम पंचायत कालूवाला) एवं श्री रविन्द्र नकोटी जी द्वारा विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। डिटाॅल प्लान इंडिया के जिला प्रभारी श्री प्रकाश नेगी जी द्वारा स्कूल स्वच्छता कार्यक्रम के विषय में विस्तार से बताने के साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय अपर जौली को इस दिशा में सफल प्रयासों पर बधाई दी गई ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सिद्धार्थ शर्मा , शिक्षिका कालिंदी नेगी एवं योग शिक्षिका कु. राशि राठौर द्वारा योग शिक्षा, पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप, स्वच्छता कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन व गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। इस अवसर पर अभिभावक श्री रमेश सिंह, श्रीमती नागदी देवी, श्री शमशेर सिंह, श्रीमती सपना आदि की गरिमामय उपस्थिति में विद्यालय प्रांगण में अशोक का वृक्ष रोपित किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।