ग्राम पंचायत सिंधवाल गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। *ग्राम पंचायत सिंधवाल गांव के प्रधान प्रदीप सिंधवाल* ने उक्त बात एक मुलाकात में कही।
श्री प्रदीप सिंधवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत के हर घर तक विकास कार्य कराना मेरा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के हर घर तक चार पहिया वाहन पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पंचायत भवन सिंधवाल गांव का सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा होने वाला है। प्रधान जी ने बताया कि *जून माह से बंद ठोठन बसोइ पेयजल योजना से जलापूर्ति जल्दी ही कराने का प्रयास किया जा रहा है।* सड़क, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण क्षेत्र से लगातार हो रहे पलायन की बात को स्वीकार करते हुए ग्राम प्रधान श्री प्रदीप सिंह जी ने बताया कि यदि समय रहते गांव के विकास की ओर सरकारें ध्यान देती तो निश्चित रूप से पलायन पर लगाम लग सकती थी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सिंधवाल गांव से हर साल लगातार पलायन हो रहा है
इसका मुख्य कारण यह है कि इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का आज भी अभाव बना हुआ है। श्री प्रदीप सिंधवाल ने बताया कि वर्तमान समय में फरती, जाकर, कैरवान गांव ढिवाली खेत तक चार पहिया वाहन जा रहा है। हालांकि यह रास्ते कच्चे हैं। श्री प्रदीप सिंधवाल ने बताया कि उनका लक्ष्य सिंधवाल गांव से नाहीं तक चार पहिया वाहन हेतु रास्ता बनाना पहली प्राथमिकता है। श्री प्रदीप जी ने बताया कि वर्तमान में थानों से सिंधवाल गांव होते हुए नाहीं मार्ग तक चार पहिया वाहन आवागमन प्रारंभ हो गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा थानों से सिंधवाल गांव पुल तक आजकल गड्ढे भरने का कार्य चल रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सिंधवाल गांव पुल के पास क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण भी आपदा मद से लोक निर्माण विभाग जल्दी ही कराएगा।