रायपुर
राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में आज विद्यालय प्रबंधन समिति की दिसंबर माह की मासिक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान पार्षद मामचंद उपस्थित रहे। बैठक में क्षेत्रीय पार्षद जो कि विद्यालय प्रबंधन समिति के पदेन सदस्य होते हैं उनके कार्यकाल पूर्ण होने पर उन्हें विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से सम्मानित किया गया।
बैठक में छात्रों की शैक्षिक प्रगति, नियमित उपस्थिति, विद्यालय अनुदान के उपभोग इत्यादि पर चर्चा की गयी। आज की बैठक में प्लान इंडिया के जिला प्रमुख प्रकाश नेगी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्लान इंडिया के द्वारा संचालित डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के बारे में उपस्थित अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को प्लान इंडिया के सौजन्य से प्राप्त सुरक्षा किट वितरित की गयी। प्लान इंडिया के जिला प्रमुख प्रकाश नेगी द्वारा सुरक्षा किट में उपलब्ध टॉर्च, सीटी, आई कार्ड, पाउच टाइप वॉटर बॉटल, बैंडेड तथा बैग टैग के उपयोग के बारे में छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित अभिभावकों को जानकारी दी। बैठक को संबोधित करते हुये विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद महोदय का कार्यकाल विद्यालय हित में बहुत ही उपयोगी रहा है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठकों में निरंतर उपस्थित होकर विद्यालय की प्रगति के लिये समय-समय पर आवश्यक सुझाव एवं सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से उनके अनवरत सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक अपने पाल्यों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। उन्होंने सभी अभिभावकों से विद्यालय द्वारा दिये जा रहे गृह कार्य में यथासंभव सहयोग करने का अनुरोध किया।
अंत में बैठक को संबोधित करते हुये पार्षद महोदय ने कहा कि एक समय यह विद्यालय बंद होने की स्थिति में आ गया था परंतु अब विद्यालय के शिक्षकों के अथक प्रयासों से विगत पाँच वर्षों में विद्यालय की छात्र संख्या 138 तक पहुंच गयी है। उन्होंने कहा कि पार्षद के रूप में मेरा कार्यकाल भले ही पूर्ण हो गया है परंतु इस क्षेत्र का नागरिक होने के नाते मैं विद्यालय में सहयोग के लिये सदैव तत्पर रहूंगा। उन्होंने विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं के लिये यथाशीघ्र एक-एक स्वेटर प्रदान करने का वादा किया।
बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुदेश देवी, निवर्तमान पार्षद मामचंद, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, भोजन मातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी, नीलिमा थापा तथा सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावाक उपस्थित रहे।