“थानों”
ग्राम पंचायत नाहीं की वार्षिक खुली बैठक *पंचायत भवन नाहीं में 30 दिसंबर को प्रातः 11 बजे* रखी गई है।
ग्राम पंचायत नाहीं के ग्राम प्रधान *श्री देवेंद्र तिवारी* ने बताया कि 30 दिसंबर को नाहीं में ग्राम पंचायत की वार्षिक खुली बैठक रखी गई है। उन्होंने ग्राम वासियों से अधिक से अधिक संख्या में बैठक में प्रतिभाग करने का आग्रह किया है।
श्री देवेंद्र तिवारी ने बताया कि पंचायत की इस वार्षिक खुली बैठक में *15 वें वित्त के कार्यों पर विचार किया जाएगा साथ ही मनरेगा के कार्यों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।* इसके अतिरिक्त जन्म – मृत्यु पंजीकरण की ऑनलाइन जानकारी से भी ग्राम वासियों को अवगत कराया जाएगा।
*श्री देवेंद्र तिवारी ने कहा कि* ग्राम वासियों की समस्याओं के समाधान के लिए वह हर समय तत्पर हैं। क्षेत्र वासियों को बैठक में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करना चाहिए एवं अपनी समस्याओं को रखना चाहिए ताकि समस्याओं का समय पर उचित निदान किया जा सके।