उत्तराखंडयूथसामाजिक

वन गुर्जर ट्राइबल युवा संगठन ने मनाया स्थापना दिवस

ऋषिकेश

राज्य के वन क्षेत्र में पशुपालन कर निवासरत वन गुर्जर समुदाय के युवाओं द्वारा *वन गुर्जर ट्राइबल युवा संगठन का आज स्थापना दिवस कुनाऊ चौड़ में मनाया गया।*
*युवा गुर्जर नेता मोहम्मद रफी ने* प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि
28 दिसंबर 2020 को वन गुर्जर समुदाय के अधिकारों, पहचान तथा समुदाय के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की पारंपरिक पद्धति को सुरक्षित करने आदि को लेकर समुदाय के युवाओं द्वारा संगठन का गठन किया गया था। संगठन के स्थापना दिवस पर संगठन द्वारा किए गए कार्य को संगठन के सचिव शमशाद बनिया द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया। संगठन की महिला विंग से आई नगमा भडाना द्वारा बताया गया कि पिछले एक वर्ष में संगठन द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण व अधिकारों के लिए जागरूक करने पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संगठन की नई कार्यकारिणी के रूप में *संगठन के सलाहकार बोर्ड द्वारा सभी की सहमति से अगले वर्ष के लिए संगठन का अध्यक्ष अमानत चेची को नियुक्त किया गया।* नजाकत चेची को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, अमीर हमजा को परियोजना प्रबंधक बनाया गया। संगठन द्वारा समुदाय में अगले वर्ष के लिए कार्य करने की रणनीति बनाई गई। वक्ताओं ने समुदाय के व्यवसाय की प्रगति के साथ-साथ पर्यावरण के संरक्षण को लेकर कार्य योजना बनाई।

कार्यक्रम में कोटद्वार, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर से संगठन के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। समुदाय की शिक्षा के लिए संगठन के साथ मिलकर कार्य करने वाली *संस्था वाइज ब्रिज के अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज*, संगठन के संरक्षक प्रणव मेनन, अधिवक्ता संगठन के सलाहकार बोर्ड से मस्तुलोद्दा, कासिम बनिया, अक्का लोद्दा संगठन के जिला अध्यक्ष इरशाद भडाना, नैनीताल से संगठन के पूर्व अध्यक्ष इशाक बानिया, संगठन के संस्थापक अमीर हम्ज़ा, *संगठन के जनपद पौड़ी से अध्यक्ष आफताब चौहान,* टिहरी से संगठन के शासन प्रतिनिधि रफी डिंडा आदि उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button