*चयनित नर्सिंग अधिकारियों ने किया स्वास्थ्य मंत्री का धन्यवाद* अल्मोड़ा/पिथौरागढ़:–
आज संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के कार्यकर्ताओं द्वारा मेडिकल कालेज अस्पताल में 18 तारीख को होने वाले कार्यक्रम “जन-जन को उपचार नर्सिंग अधिकारी को रोजगार”के लिए सभी नर्सिंग साथियों की ओर से जिला चंपावत में आ रहे माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया गया और 18 जनवरी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मीटिंग का आयोजन किया गया।अल्मोड़ा, बागेश्वर जिले की चयनित नर्सिंग अधिकारी माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी के स्वागत–सम्मान की तैयारी में जुटे हुए हैं।
संगठन के प्रदेश सचिव गोविंद सिंह रावत द्वारा बताया गया कि हमारी यह भर्ती पूरे 12 वर्षों बाद माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी और धामी सरकार के अथक प्रयासों द्वारा वर्षवार की गई जिसमें की 1376 पदों पर नर्सिंग अधिकारियों का चयन हुआ है।चयन के उपरांत माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी द्वारा”सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत हर जिले में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है,जिसके लिए हम सभी नर्सिंग अधिकारी माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी का हर जिले में स्वागत–सम्मान और अभिनंदन कर रहे हैं।इसी क्रम में सचिव द्वारा सभी नर्सिंग अधिकारियों से आह्वान किया कि 18 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में नियुक्ति पत्र कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे और स्वास्थ्य मंत्री जी और सरकार का धन्यवाद करें जिन्होंने हम सभी कर्मचारियों की पीड़ा को समझा और वर्षवार हमें राजकीय सेवा में आने का मौका दिया।आज के स्वागत कार्यक्रम करने के लिए शिवानी,नीता,रीता,ललिता,सुप्रिया,
कमल,गौरव,योगेश,ऋतु,आदि मौजूद रहे।