रायपुर//थानों//भौपालपानी
अयोध्या में भगवान श्री राम जी के मंदिर निर्माण व *प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आज शिव मंदिर भोपाल पानी में सुंदरकांड पाठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सदस्य 24 द्रोण – द्वारा श्री अश्वनी बहुगुणा जी के द्वारा कराया जा रहा है। आज प्रातः 9 बजे से सुंदरकांड पाठ किया गया है। इस अवसर पर राम , लक्ष्मण, सीता सहित—सुंदर झांकी भी निकाली गई।
दोपहर में मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। सुंदर कांड पाठ में ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। जनता में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अत्यधिक उत्साह दिखाई दे रहा है। जय श्री राम, सिया राम जय जय राम—के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान भोपाल पानी श्रीमती उषा सोलंकी, ग्राम प्रधान बड़ासी श्री नितिन रावत जी ग्राम प्रधान सौड़ा सरोली प्रवेश कुमेड़ी जी, जिला पंचायत सदस्य अश्वनी बहुगुणा, रघुवीर सिंह, उपदेश भारती, गणेश भारती, आनंद मनवाल सहित सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी इस पुनीत पर्व पर कार्यक्रम में उपस्थित हैं। कार्यक्रम के दोपहर देर तक चलने की सम्भावना है।