देहरादून//रायपुर//थानों
खराब मौसम के चलते आज दोपहर में आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम पंचायत लड़वाकोट के उप प्रधान श्री *मुकेश मनवाल जी के तीन पशुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।*

यह घटना ग्राम पंचायत लड़वाकोट के *मजरा घाइसैण की है।* ग्रामीणों के पशु दोपहर में चुगान के लिए निकटवर्ती जंगल गए हुए थे। दिन में आकाशीय बिजली गिरने से मुकेश मनवाल जी के तीन पशुओं की मौत हो गई। जिससे
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी देहरादून को पत्र भेजकर इस घटना की सूचना दी है और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।





