देहरादून//रायपुर//सौड़ा सरोली
सरस्वती शिशु मंदिर सौड़ा सरोली, विकासखंड रायपुर, जनपद देहरादून के नवीन भवन का उद्घाटन करते हुए *उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी* ने कहा कि संस्कारित शिक्षा विद्या भारती की विशेषता है।
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आज *सरस्वती शिशु मंदिर सौड़ा सरोली* के नए भवन का उद्घाटन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अभिभावकों एवं क्षेत्रीय जनता के सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी जी* ने इस अवसर पर कहा कि हमें अपनी मां, मातृभाषा, मातृ भूमि का सम्मान करना चाहिए। श्री कोश्यारी जी ने कहा कि इस समय अंग्रेजी शिक्षा का जनता में अधिक क्रेज देखा जा रहा है लेकिन सरस्वती शिशु मंदिरों में जो शिक्षा दी जाती है उसका अपना अलग विशिष्ट महत्व है। श्री कोश्यारी जी* ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देना आज की बहुत बड़ी आवश्यकता है और इस जिम्मेदारी का निर्वहन सरस्वती शिशु मंदिर बखूबी कर रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता *भारतीय शिक्षा समिति उत्तरांचल के प्रदेश निरीक्षक श्री विजयपाल सिंह रावत जी* ने इस अवसर पर कहा कि देशभर में सरस्वती शिशु मंदिरों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। श्री *विजयपाल सिंह जी* ने कहा कि इस समय विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय अपनी विशिष्ट पहचान के लिए प्रसिद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि आज देश में विद्या भारती द्वारा संचालित औपचारिक विद्यालयों की संख्या 13000 है और अनौपचारिक विद्यालयों की संख्या 12000 है। विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों में आज 40 लाख से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। श्री विजयपाल सिंह जी ने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों के बच्चे आज देश और प्रदेश की तरक्की में अपना पूर्ण योगदान कर रहे हैं।
भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष *सौरभ थपलियाल जी* ने इस अवसर पर विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों की सराहना की। उन्होंने क्षेत्रीय जनता को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिरों की शिक्षा आज की आवश्यकता है। *जिला पंचायत सदस्य अश्विनी बहुगुणा जी* ने इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गिरीश चंद्र जी के परिश्रम की भूरि – भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सौड़ा सरोली *श्री प्रवेश कुमार कुमेड़ी जी* ने की। विद्यालय के *प्रधानाचार्य श्री गिरीश चंद्र जी* ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों, अभिभावकों एवं उपस्थित जनता जनार्दन का आभार व्यक्त करते हुए सभी क्षेत्रवासियों से विद्यालय के कुशल संचालन में सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में श्री चतर सिंह नेगी जी, विजय सिंह पंवार जी, श्रीमती उषा सेन्द्री जी, *गुलमोहर के फूल* पत्रिका की *संपादक पुष्प लता ममगाईं जी*, दिनेश सोलंकी जी, ग्राम प्रधान भोपालपानी उषा सोलंकी, इंदु तिवारी, नरेन्द्र पंवार जी त्रिलोक रावत जी आनंद मनवाल, जगदीश ग्रामीण सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।