ऋषिकेश//नरेंद्र नगर
समान नागरिक संहिता उत्तराखंड प्रदेश में लागू करने पर वन गुज्जर समाज के नेता मोहम्मद रफी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का शुक्रिया अदा किया। मोहम्मद रफी ने कहा कि यूसीसी खास करके मुस्लिम समाज की महिलाओं के लिए खुशी लेकर आई है। गुज्जर नेता मोहम्मद रफी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में खास करके गरीबों और पिछड़े वर्ग के समाज के लिए सोचा जा रहा है। मोहम्मद रफी ने कहा कि आज कोई भी व्यक्ति यह नहीं सोच सकता कि मेरी बेटी या मेरी बहन का हलाला हो इसलिए युसीसी पूरे देश में लागू होनी चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद रफी ने कहा कि पिछले 70 साल की पार्टी ने खास करके मुस्लिम समाज के साथ तुष्टिकरण किया और वोट बैंक की राजनीति हुई। वन गुज्जर समाज को आपस में लड़ाने का काम कांग्रेस ने किया है। देश का गुज्जर समाज यह बात नहीं भूलेगा। मोहम्मद रफी ने यह भी कहा कि विपक्ष यूसीसी को गलत प्रचार कर रहा है; लेकिन भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की नम्बर वन पार्टी है। मोहम्मद रफी मोहम्मद रफी ने कहा कि मुझे फ़ख्र है कि मैं एक राष्ट्रवादी पार्टी का कार्यकर्ता हूँ। उन्होंने कहा1 खास करके मुस्लिम महिलाओं को किसी के बहकावे में आने की कोई जरूरत नहीं है। तीन तलाक पर बैन लगा तो आपको पता है कि आपको अपने मूल अधिकार प्राप्त हुए हैं। मोहम्मद रफी ने गुज्जर समाज से आग्रह किया कि देश के प्रतीक प्यार, मोहब्बत और भाईचारे के साथ सबका साथ सबका विकास और सब के विश्वास के साथ आगे बढ़ना है।