डोईवाला//थानों
राजधानी के विकासखंड रायपुर की तीन ग्राम पंचायतों *सनगांव, सिंधवाल गांव और नाहीं कला* के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा के साथ ही कल *10 मार्च को प्रातः 11 बजे भोगपुर थानो मार्ग पर स्थित पुल के पास सांकेतिक धरना प्रदर्शन* का निर्णय लिया है। विदित हो कि इन तीनों ग्राम पंचायतों के निवासियों ने गांव तक *सड़क सुविधा न होने की वजह से लोकसभा चुनाव 2024 के बहिष्कार का निर्णय* लिया है।
उक्त तीनों ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने *उप जिलाधिकारी डोईवाला को इस संबंध में पूर्व में लिखित सूचना दे दी थी।* शासन प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ चर्चा वार्ता करके कोई हल निकालने का प्रयास किया लेकिन अब तक शासन प्रशासन के सभी प्रयास व्यर्थ ही साबित हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि *आजादी के 76 साल बाद भी हम सिर और पीठ पर बोझा ढोने के लिए लाचार हैं। बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के लिए आज भी कुर्सी व चारपाई का प्रयोग किया जाता है।* विकास कार्य न होने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार की घोषणा के साथ ही कल एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है। देखते हैं शासन प्रशासन ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए क्या त्वरित कदम उठाता है ताकि मतदान में ग्रामीण अपनी सहभागिता निभा सकें; हालांकि ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि यदि उनकी समस्या का समाधान चुनाव से पूर्व नहीं किया जाता है तो वह किसी भी परिस्थिति में चुनाव में हिस्सेदारी नहीं करेंगे।