डोईवाला//थानों
फॉरेस्ट किंग रिजोर्ट सीरियों, थानो में होली उत्सव मनाने के अवसर पर *पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट जी* ने सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्योहार हम सबके जीवन में उमंग एवं उत्साह भर देता है।
कांग्रेस के *जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल जी* ने इस अवसर पर मातृशक्ति के सशक्तिकरण पर बल देते हुए सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
होली मिलन कार्यक्रम की आयोजक *ग्राम प्रधान कोटी मयचक श्रीमती रेखा बहुगुणा जी ने सभी क्षेत्र वासियों को होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए सबके जीवन में खुशहाली की कामना की।*
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृशक्ति को सम्मानित भी किया गया।
#हैप्पीहोली