टिहरी//चम्बा//नागणी
राजकीय इंटर कॉलेज नागणी में आज प्रवक्ता अंग्रेजी के पद पर कार्यरत *श्री सुधाकर यादव जी का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया।* विदित हो कि श्री सुधाकर यादव जी लंबी सेवा अवधि के पश्चात आज सेवानिवृत्त हो गए हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने उनके कार्यों, मधुर व्यवहार, छात्रों के प्रति समर्पण को स्मरण किया। शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने शिक्षक *श्री सुधाकर यादव जी के सुखद, निरोगी एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी।*
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश अग्रवाल जी की अध्यक्षता एवं प्रवक्ता संस्कृत *श्री लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल जी* के संचालन में संपन्न हुए कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक श्री सुधाकर यादव जी ने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों अभिभावकों एवं समाज से प्राप्त सहयोग व सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।