उत्तराखंडयूथशिक्षासामाजिक

रामगढ़ में आज शैक्षिक सत्र 2024-25 की विद्यालय प्रबंधन समिति की आम सभा की प्रथम बैठक का आयोजन

देहरादून//रायपुर//रामगढ़

राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में आज शैक्षिक सत्र 2024-25 की विद्यालय प्रबंधन समिति की आम सभा की प्रथम बैठक आयोजित की गयी। बैठक में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिये विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन, नवीन अध्यक्ष का निर्वाचन तथा विभाग द्वारा प्राप्त पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया।
इसके साथ ही शैक्षिक सत्र 2024-25 के प्रथम बस्ता रहित दिवस(Bag Less Day), प्रतिभा दिवस तथा माता सम्मेलन के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गयी। बैठक में सर्वप्रथम राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधन समिति की आवश्यकता, गठन का उद्देश्य, विद्यालय प्रबंधन समिति की संरचना, चयन प्रक्रिया तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य एवं दायित्वों के बारे में सभी उपस्थित अभिभावकों को विस्तार से जानकारी दी। तत्पश्चात पूर्व अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो जाने पर विद्यालय प्रबंधन समिति के नवीन अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी। सभी सदस्यों ने आपसी चर्चा के पश्चात सर्व सम्मति से कक्षा एक में पढ़ने वाली परिधि की माता सीमा धर्मपत्नी कावेन्द्र सिंह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना। नव निर्वाचित अध्यक्ष के कर कमलों से विभाग द्वारा प्राप्त विभिन्न कक्षाओं की निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों को छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया।

शैक्षिक सत्र 2024-25 के प्रथम बस्ता रहित दिवस(Bag Less Day), प्रतिभा दिवस की गतिविधियों के अंतर्गत माता सम्मेलन के माध्यम से भाषाई अभिरुचि के अंतर्गत सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बारी-बारी से हिंदी और अंग्रेजी भाषा में वार्तालाप, स्व परिचय तथा ग्रामीण परिवेश एवं किसी स्थानीय मेले के बारे में अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। बैठक में उपस्थित सभी अभिभावक छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन से अत्यंत प्रभावित हुये। इसके अतिरिक्त गणितीय अभिरुचि के अंतर्गत फीते की सहायता से विद्यालय भवन की लंबाई, बाउंड्री वॉल इत्यादि की नाप, अनुमान लगाना, क्राफ्ट के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के छापे लगाना, चित्रों में रंग भरना तथा खेल अभिरुचि के अंतर्गत विभिन्न टीम गेम लूडो, कैरम इत्यादि गतिविधियां आयोजित की गयी। अंत में बैठक में उपस्थित सभी अभिभावकों तथा विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यालय विकास के लिये अपना भरपूर योगदान देने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीमा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, अभिभावक देवेन्द्र प्रसाद पैन्यूली, वजीर अहमद, बबीता, रूपा, प्रेमा, शोभा देवी, निशा, पूजा पुन, मीनाक्षी, वंदना, हसन अली, बसीर अहमद, रश्मि सिंह, अली, नाजमा, नूर बीवी, केशवर जहां, लक्ष्मी देवी, अंजना रानी, रुस्तम तथा तीनों भोजन मातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी और नीलिमा थापा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button