नरेंद्रनगर/टिहरी
10 मई को राजकीय शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल की जनपदीय कार्यकारिणी की आम बैठक जनपद अध्यक्ष दिलबर सिंह रावत जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जनपद कार्यकारिणी की इस बैठक में सभी पदाधिकारी एवं सभी विकास खंडों के अध्यक्ष और मंत्री उपस्थित रहे। बैठक के प्रथम सत्र में नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री बी पी सिंह जी का जनपद कार्यकारिणी द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री एस पी सेमवाल जी एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री दिनेश रावत जी भी उपस्थित रहे। *मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री सेमवाल जी द्वारा इस वर्ष विगत वर्ष की अपेक्षा अच्छे बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों की सराहना की गई।* राजकीय शिक्षक संघ जनपद टिहरी गढ़वाल के *अध्यक्ष दिलबर रावत जी* ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया और अपेक्षा की कि बेहतर समन्वय के साथ शिक्षकों के प्रकरण इसी प्रकार समय पर निस्तारित होते रहेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक *श्री बी पी सिंह* ने जनपद कार्यकारिणी द्वारा किए गए स्वागत समारोह के लिए शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।
*जनपदीय संरक्षक श्री लक्ष्मण सिंह रावत जी* ने अपने संबोधन में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का विरोध करने के लिए प्रांत स्तर पर आंदोलन चलाने की बात रखी। साथ ही उन्होंने ब्लॉक व जनपद कार्यकारिणी को कोटीकरण समिति में शामिल करने की मांग रखी। जिला उपाध्यक्ष श्री हितेंद्र पवार ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का विरोध करने के लिए प्रांत स्तर पर व्यापक आंदोलन की सलाह दी। संयुक्त मंत्री जितेंद्र सिंह बिष्ट जी ने भी प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का विरोध किया। *संगठन मंत्री श्री सुनील राज कंडारी जी* ने भी शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को रखा। *संयुक्त मंत्री श्री जितेंद्र बिष्ट जी ने अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों के साथ दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया।*
बैठक का संचालन करते हुए *जनपद मंत्री डॉ• बुद्धि प्रसाद भट्ट जी* ने प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों को सदन के पटल पर रखा और प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के संबंध में सदन की राय से सहमति रखते हुए विरोध जताया। बैठक में आय व्यय निरीक्षक गिरीश चंद्र पैन्यूली, जिला प्रवक्ता जग रोशन शर्मा, प्रदीप उनियाल, नरेंद्र नगर ब्लॉक मंत्री संजय ममगाईं, विकासखंड चंबा के अध्यक्ष अरविंद कोठियाल, मंत्री सुरेंद्र शाह, उपाध्यक्ष सुनील असवाल, जाखणीधार ब्लॉक के मंत्री अनूप बगियाल, भिलंगना ब्लॉक के अध्यक्ष लोकेंद्र रावत, मंत्री दाताराम पूर्वाल, संगठन प्रवक्ता राजेश सिंह कंडवाल, कीर्ति नगर ब्लॉक अध्यक्ष सतीश बलूनी, मंत्री संदीप मैठाणी, प्रताप नगर ब्लॉक अध्यक्ष नीरज पैन्यूली, मंत्री लवजीत पैन्यूली, देवप्रयाग अध्यक्ष दयासागर उनियाल, थौलधार ब्लॉक के अध्यक्ष विजय गुसाईं, मोहन चौहान, अशरफी ठाकुर, विनोद नेगी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।