टिहरी//नरेंद्रनगर//दिउली
आज राजकीय इंटर कालेज दिउली,ब्लॉक- यमकेश्वर जिला-पौड़ी गढ़वाल में प्रधानाचार्य जी श्री नन्द किशोर गौड़ जी एवं समस्त शिक्षकों के निर्देशन एवं हंस फाउंडेशन के सहयोग से वनों को अग्नि से बचाने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई। यह विद्यालय के परिसर से होते हुए दिउली मार्केट से होकर पुनः विद्यालय परिसर में एक सभा के रूप में परिवर्तित हुई। इसी बीच वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के दरोगा जी एवं उनकी टीम भी रैली में सम्मिलित हुई। कार्यक्रम को हंस फाउंडेशन के समन्वयक श्री सतीश बहुगुणा, एवं वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के वन दरोगा श्री पंकज आर्य ने संबोधित किया।
इसके बाद कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नंद किशोर गौड़ जी ने छात्र छात्राओं को आशीर्वचन/मार्गदर्शन पाथेय रूप में देकर कार्यक्रम का समापन किया। सभा का संचालन आचार्य- सन्तोष व्यास ने किया। आयोजन में श्री प्रभाकर बबुलकर,श्री देव सिंह रावत, श्री नागेन्द्र व्यास, श्री रमेश सिंह कठैत,श्री मुन्ना सिंह,श्री हरीश चंद्र इष्टवाल, श्रीमती सुनीता रावत श्रीमती निशा काला,श्री संजय थपलियाल जी,महेश्वर दास गुप्त, रमेश चंद्र पाठक आदि (शिक्षकगण) तथा हंस फाउंडेशन से श्री सुनील बहुगुणा, कल्पना, दीपिका तथा वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना से एकता रावत श्री पुष्पदीप चौहान, श्री सुरेन्द्र कुमार भट्ट, श्री मंजीत गुसाईं, महीपत रावत सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।