डोईवाला//थानो//कुड़ियाल
श्री नीलकंठ महादेव मंदिर कुड़ियाल, थानो के स्थापना दिवस के उपलक्ष में *8 मई से प्रारंभ हुई श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का आज विधिवत भंडारे के साथ समापन हो गया।
श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा के अंतिम दिवस श्रोताओं को संबोधित करते हुए *कथा वक्ता आचार्य चंद्र प्रकाश नौटियाल जी* ने कहा कि भगवान शिव सभी का कल्याण करने वाले हैं। उन्होंने सभी श्रोताओं के कल्याण, सुखमय जीवन एवं समृद्धि की कामना की। 11 दिन तक चली इस शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा में दूरदराज के क्षेत्रों से भी श्रोता प्रतिदिन कथा श्रवण के लिए आते रहे। आज विधिवत रूप से हवन यज्ञ व भंडारे के साथ इस कथा का समापन हो गया।
आज शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा के समापन अवसर पर श्री विजय सिंह, श्री मनोज कृषाली, श्री गौरव खत्री, श्री आनंद खत्री, श्री महिपाल सिंह कृषाली, श्री सूरज कठैत, श्री संजू तिवारी, श्री योगेश कोठारी, श्री पवन मनवाल, श्री अमित कुकरेती सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।