देहरादून//डोईवाला//लड़वाकोट//प्लेड
ग्राम पंचायत *लड़वाकोट के ग्राम पलेड में नाग देवता मंदिर परिसर* में आज बृहद पौधारोपण किया गया। *मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 200 पौधे रोपे गए।* तत्पश्चात सभी ग्रामवासियों ने लगाए गए पौधों की देखभाल व उनके पोषण के लिए शपथ ली।
आज रोपे गए पौधों में आम, अमरूद लीची, कटहल, आंवला, बहेड़ा, सेमला, नींबू, बांस, पिलखन, पीपल आदि की बहुलता रही। *इस दौरान नाग देवता मंदिर समिति के अध्यक्ष आनन्द मनवाल ने वृहद पौधारोपण करने वाले सद्स्यों से लगाए गए पौधों की देखभाल करने की अपील करते हुए शपथ दिलाई।
इस दौरान पौधारोपण में प्रतिभाग करने वाले श्री चतर सिंह नेगी, श्री अवतार सिंह मनवाल, श्रीमती कृष्णा देवी, श्री आनंद मनवाल, ऋषभ मनवाल, रजत मनवाल, कुमारी सुनीता, कुमारी किरण और कुमारी देविका ने पौधारोपण कर उनकी देखभाल करने का वचन दिया।